PNB शाखा प्रबंधक ने लोगों को बुके देकर किया सम्मानित
अर्जुन केशरी
बाराचट्टी। बिहार झारखण्ड की आखिरी सीमा पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 2 पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के भलुआचट्टी शाखा का आज 42 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस शाखा से अतिदुर्गम इलाके के लोग लाभान्वित होते हैं।
इस प्रकार भलुआ एवं आस पास के पंचायतों के ग्रामीणों के लिये लेन देन एवं आर्थिक सहयोग के लिए बरदान के रूप में साबित होती है। स्थापना दिवस शाखा प्रबंधक अमित कुमार वर्मा एवं संबंधित अधिकारी प्रदीप कुमार जी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उन्होंने बैंक के विभिन्न योजनाओ से अवगत कराते हुए कहा कि इस शाखा से निचके तबके के लोगो को सहायता प्रदान करने में हमारे शाखा के समान्नित कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। जिससे कि आम लोगो तक बैंक के विभिन्न योजनाओं को गावँ गावँ तक पहुँच पाता है।
स्थापना दिवस पर आए हुए सभी गणमान्य लोगों को शाखा बैंक प्रबंधक के द्वारा बुके एवं वस्त्र देकर समान्नित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने शाखा एवं कर्मियों का सराहना करते हुए कहा कि यहां पंजाब नैशनल बैंक के शाखा होने से आस पास के क्षेत्रों में बहुत विकास हुआ है।
यहां लेन देन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होने के कारण ग्राहक अपने काम आसानी से करते है साथ ही बिना भेदभाव के कर्मचारियों से भी अपना काम मे सहयोग लेते है।
मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश यादव , पूर्व मुखिया सरयू प्रसाद , पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा , अनुभवी एवं बुजुर्ग ग्राहक केदार प्रसाद , संदीप केशरी , ब्रह्मदेव प्रसाद केशरी , शंकर भुइयां , होरिल प्रसाद , दिनेश कुमार एवं विजय यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|