लोगों ने सोचा कार में सोया हुआ है शख्स, देखा तो रह गए सन्न

लोगों ने सोचा कार में सोया हुआ है शख्स, देखा तो रह गए सन्न… कुछ लोगों ने कार के अंदर उसे सोता हुआ समझकर पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि संतोष कुमार नामक व्यक्ति…
नई दिल्ली। दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक कार में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से व्यक्ति की कार में ही मौत हो गई थी। दरअसल न्यू अशोक नगर के जय अंबे अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली थी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है क्योंकि जिस शख्स की लाश मिली है वो होली के दिन अपने घर से झगड़ा करके निकला था। जानकारी के अनुसार युवक जय अंबे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1076 में रहता था और कार अपार्टमेंट के बाहर दो दिनों से खड़ी थी। बुधवार की रात से युवक अपने घर नहीं पहुंचा था।
कुछ लोगों ने कार के अंदर उसे सोता हुआ समझकर पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि संतोष कुमार नामक व्यक्ति कार के अंदर था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारी एचसी अजीत ने बताया कि गुरुवार की शाम को 7 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति को पड़ा देखा। कार के दरवाजे बंद थे और वह शख्स कोई हरकत नहीं कर रहा था। कार में जिस शख्स की लाश मिली है उसकी उम्र 49 साल है।
अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक शराब का आदी था और होली के दिन सुबह 10 बजे पत्नी और बेटियों से विवाद के बाद घर से चला गया था जिसके बाद उसका पता नहीं चल रहा था। जांच के दौरान कार में शराब की एक इस्तेमाल की हुई बोतल भी मिली है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित, SI की पत्नी ने मायके में लगाई फांसी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।