संपन्न हुआ पेपरविफ्फ का अनुपम ओपेन माइक इवेंट
(देवभूमि समाचार)
देश के विविध हिस्सों से आए रचनाकार ने पेपरविफ्फ व शेरोज के सहयोग द्वारा आयोजित इस ओपेन माइक इवेंट में हिस्सा लिया। रचनाकारों ने अनुपम अंदाज में अपनी कविताएं, गीत,ग़ज़ल व शेरों शायरी सुनाई। इस ओपेन माइक इवेंट के मुख्य अतिथि थे शेरोज कैफे के संस्थापक “आलोक दीक्षित”।
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले रचनाकारों को पेपरविफ्फ टीम द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिया गया। अन्य तीन अतिथि भी इस ओपेन माइक इवेंट में शामिल हुए, आरजे ताशी, एक्ट्रेसेस श्रुति भट्टाचार्य व एंकर कविता मिश्रा। दिल्ली से आई पेपरविफ्फ की सीईओ वृंदा सिंह चौहान , और सहयोगी सहायक तरुन कुमार, अंशुमान चौहान एवम लखनऊ से शाह तालिब अहमद ने इस इवेंट को सफल बनाया।
अपना विचार रखते हुए आलोक दीक्षित जी ने भी पेपरविफ की पूरी टीम की सराहना की। इस इवेंट की शुरुआत आर जे ताशी के आगमन से हुई उसके बाद अल्तमश लखनवी , अंशु कुमार , शिवा निक्सन, आयशा इमरान , एमडी आतिफ , तलहा लखनवी,फैज़ खान, हुसैन खाकी, अंशिका , ज्योत्सना , सुरभी, खालिद लखनवी समेत लखनऊ के बहुत से रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसका संचालन प्रियम श्रीवास्तव ने बहुत खुबसूरती के साथ किया।
वृंदा सिंह ने पेपरविफ्फ के संदर्भ में वहां उपस्थित रचनाकारों को जानकारी दी। लेखकों के सुनहरे भविष्य को सृजित करने का पेपरविफ्फ की संस्थापिका का लक्ष्य वाकई में वंदनीय है। आधुनिक समय में शायद ही कोई ऐसा साहित्यक प्लेटफार्म है जो रचनाकारों को सार्थक लेखन के लिए कैश प्राइज भी देता है।
पेपरविफ्फ उन विरले साहित्यक प्लेटफार्म में एक है। लेखक वर्ग यदि लेखन क्षेत्र में सुनहरे भविष्य को गढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए पेपरविफ्फ प्लेटफार्म सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म सिद्ध होगा। आज ही करें लिखने की शुरुआत पेपरविफ्फ की आधिकारिक वेबसाइट www.paperwiff.com के साथ।
News Source : पेपरविफ्फ टीम