कुंठित तथा हताश हो रहे हैं प्रशिक्षित बेरोजगार

कुंठित तथा हताश हो रहे हैं प्रशिक्षित बेरोजगार… बीएड प्रशिक्षित महासंघ की प्रदेश अध्यक्षा संगीता शाह ने अपने संबोधन में कहा की हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित राजकीय सेवा के लिए अपनी अधिकतम आयु…

देहरादून। विगत लंबे समय से रुकी हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पुनः शुरू करवाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अनेक बीएड/Deled प्रशिक्षित आज शिक्षामंत्री से मिलने के लिए शिक्षामंत्री आवास देहरादून पहुंचे मगर शिक्षामंत्री क्षेत्रीय भ्रमण पर होने के कारण उनसे वार्ता नही कर सके।

शिक्षामंत्री से वार्ता ना होने के कारण गुस्साए बीएड तथा deled बेरोजगारों ने शिक्षामंत्री आवास पर अपना रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षामंत्री के जनप्रतिनिधि ने प्रशिक्षित बेरोजगारों समझाने का प्रयास किया मगर प्रशिक्षित गतिमान भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की जिद्द पर अड़े रहे जिसके कारण शिक्षामंत्री के जनप्रतिनिधि ने शिक्षामंत्री से बात की जिसमे शिक्षामंत्री ने बीएड/ deled के प्रतिनिधि मंडल को शुक्रवार को वार्ता के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया जिसके बाद ही सभी प्रशिक्षित बेरोजगार वहां से चले गए।

इसे भी पढ़ें : जोशीमठ की दरारों पर अपना चमत्कार दिखा दो, पलकों पर बिठायेंगे, देखें वीडियो…

लोहाघाट चंपावत से देहरादून पहुंचे बीएड प्रशिक्षित कमल पाठक ने कहा कि विभाग ने विगत पांच सालों में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग 03 विज्ञप्तियां जारी कर चुका है मगर विभाग तथा राज्य सरकार विगत 05 वर्षों से एक भी भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को अभी तक पूर्ण नही कर सकी है जिसके कारण अपनी नौकरी की आश लगाए हुए हजारों बीएड तथा deled प्रशिक्षित अवसादग्रस्त हो रहे है।

बीएड प्रशिक्षित महासंघ की प्रदेश अध्यक्षा संगीता शाह ने अपने संबोधन में कहा की हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित राजकीय सेवा के लिए अपनी अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके है ऐसे में गतिमान शिक्षक भर्ती ही उनके चयन की एक अंतिम उम्मीद की किरण है ऐसे में विभाग और राज्य सरकार को उम्र की अधिकतम सीमा को पार कर चुके प्रशिक्षित बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया को प्रारंभ कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : बीच सड़क पर बीवी को चाकू घोंपता रहा बेरहम पति, देखें वीडियो…*



हरिद्वार से पहुंचे deled प्रशिक्षु अनूप सैनी ने कहा की डील प्रशिक्षुओं ने कठिन परीक्षा पास करके सरकारी प्रशिक्षण संस्थान डाइट से दो वर्षीय deled का प्रशिक्षित पूर्ण किया है मगर इन सबके बावजूद उन्हें आज भी अपनी जॉब के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, न्याय विभाग से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए अनुमति मिलने के बाद भी अभी तक शासन ने विभाग को नियुक्ति प्रारंभ करने के आदेश पारित नही किया है जिसके कारण प्रशिक्षित बेरोजगार कुंठित तथा हताश हो रहे है।



आज शिक्षामंत्री आवास पर राजीव राणा नरेंद्र तोमर अरविंद राणा दिनेश गौरव प्रवीण किशोर बिट्टू चंद्र प्रकाश सोहन मनोज प्रीति रेखा रिंकी वंदना आदि अनेक प्रशिक्षितों ने अपनी उपस्थिति दी।

इसे भी पढ़ें : साली के साथ भागा था 7 बच्चों का पिता, घंटों पीटा और यूरीन पिलाया…


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

नियुक्ति प्रारंभ करने के आदेश पारित नहीं, कुंठित तथा हताश हो रहे हैं प्रशिक्षित बेरोजगार... बीएड प्रशिक्षित महासंघ की प्रदेश अध्यक्षा संगीता शाह ने अपने संबोधन में कहा की हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित राजकीय सेवा के लिए अपनी अधिकतम आयु...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights