नया साल नई उम्मीदें

सुनील कुमार माथुर
नये साल का स्वागत करने के लिए हर कोई लालायित हैं । चूंकि वर्ष २०२१ में हमने बहुत कुछ खोया है । जहां कोरोना महामारी ने अनेक परिवारों से उनके लाल छिन लिए और अनेक परिवारों से उनका मुख्या छिन कर जो जनहानि पहुंचाई वह किसी से छुपी हुई नहीं है । इतना ही नहीं देश के पहले सी डी एस बिपिन रावत तमिलनाडू के कुन्नुर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हो गये । इस हादसे में उनकी पत्नी समेत तेरह लोगों की जाने गई
इसके अलावा राजनैतिक उठा पटक का दौर चला राजस्थान में सरकार बचाने के लिए बाडाबंदी की गयी । जनता-जनार्दन को मंहगाई की मार झेलनी पडी । अब लोग नयें साल से नई उम्मीदें लिए बैठे है कि नया साल अपार खुशियां लेकर आयेगा ।
नये साल का स्वागत करने के लिए हर कोई लालायित हैं । अनेक आशाएं लिए बैठे है । जनता-जनार्दन को आशा है कि नये साल कि शुरुआत के साथ ही विश्व भर मे शांति , अमनचैन व भाईचारे की भावना का वातावरण बनेगा । चारों ओर खुशियां ही खुशियां छायेगी । हर हाथ को काम मिलेगा । कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा ।
देश में ही नहीं अपितु दुनियां भर मे शांति का माहौल बनेगा । रोजगार के नये अवसर मिलेगे कोई बेरोजगार नहीं रहेगा । किताबी शिक्षा के साथ ही साथ व्यवहारिक शिक्षा भी दी जायेगी । बच्चों को प्रारम्भ से ही संस्कारवान शिक्षा दी जायेगी और पाठ्यक्रमों में आजादी के दीवानों के त्याग व बलिदान के पाठ पढाये जायेंगे ताकि युवापीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके ।
नये साल यह भी उम्मीद है कि हिंसा, मारकाट , हेराफेरी , चोरी डकैती , भ्रष्टाचार , बलात्कार , भ्रूण हत्या सहित तमाम आपराधिक कृत्यों का खात्मा हो । सभी को मूलभूत सुविधाएं रोटी , कपडा , मकान , शिक्षा , चिकित्सा , पानी – बिजली , सडके मिले और पीडित पक्षकार को सस्ता और शीध्र न्याय मिले ।
बीमारियो से सभी को मुक्ति मिले । हर व्यक्ति हर हाल में खुशहाल हो । सर्वत्र अमनचैन व भाईचारा हो अंहकार , क्रोध , घृणा – नफरत , बेईमानी जैसी तमाम बुराइयों का नाश हो । चारों ओर खुशियां ही खुशियां हो और ज्ञान की गंगा बहती ही रहें । समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो । शिक्षा के पावन मंदिरों की गरिमा बनी रहें ।
नारी शक्ति को उसका पूरा सम्मान मिले । बड़े बुजुर्गो का सम्मान हो । पाश्चात्य संस्कृति का नाश हो और सर्वत्र भारतीय सभ्यता और संस्कृति का सम्मान हो।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Happy new year 2022
Nice
Nice article
Nice article
Nice article
Nice
Happy new year chacha
Nice