साहित्य लहर
नववर्ष हाइकु : रूला दिया है इक्कीस ने
मो. मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर
***
सब अच्छा हो
इस नववर्ष में-
करें प्रार्थना ।
***
रूला दिया है
इक्कीस ने हमको-
आस बाईस ।
***
शांति समृद्धि
जीवन में सबके-
लाए बाईस ।
***
शत्रु विनाशे
जग चोटी विराजे-
अपना देश ।
***
नया विहान
नववर्ष का लाए-
सुख सम्मान ।
***
कालचक्र में
जिन प्राण गंवाए-
शीष नवाएं ।
***
कोरोना जैसी
घातक बीमारी से-
बचाएं प्रभू ।
***
कभी न छोड़ें
ईश्वर से मांगना-
है देता वही ।
***
नववर्ष में
लें सेवा का संकल्प-
उचित यही ।
***
दीन हीन के
होठों पर मुस्कान-
लाए बाईस ।
***
खिले चेहरे
जब सबके मिलें-
तभी बाईस।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »मो. मंजूर आलम ‘नवाब मंजूरलेखक एवं कविAddress »सलेमपुर, छपरा (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|