नये डाक्टर की तैनाती जल्द से जल्द कर ली जाय… DM
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलैक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने पीपीपी मोड पर चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण के सम्बन्ध में संस्था के प्रतिनिधियों को चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर संचालित स्वास्थ्य केन्द्र में संस्था की जिम्मेदारी रहेगी कि यदि कोई डाक्टर किसी कारणवश अस्पताल छोड़ देते है तो वहॉ पर नये डाक्टर की तैनाती जल्द से जल्द कर ली जाय।
चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेहतर खाना व साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये। साथ ही डाक्टरों द्वारा मरीजों से अच्छा व्यवहार रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में जनता की शिकायत को गम्भीरता से लिया जायेगा। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
इस दौरान उन्होंने बेस में लग रहे ऑक्सीजन प्लान्ट को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सीएनडीएस के अधिकारियों को दिये साथ ही मेडिकल कालेज में आपरेशन थियेटर, आईसीयू के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने भिकियासैंण, सोमेश्वर व धौलादेवी मंे लग रहे ऑक्सीजन प्लान्ट को 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी के अलावा निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।