मसूरी विंटरलाईन कार्निवल : गीत संगीत से सजेगी महफिल

मसूरी विंटरलाईन कार्निवल : गीत संगीत से सजेगी महफिल, मुख्यमंत्री धामी कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पैरामोटरिंग उड़ान का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले सुबह आठ बजे से राजपुर से झड़ीपानी, बार्लोंगंज तक ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा।
मसूरी। बहुप्रतीक्षित मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल-2022 का आज दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के गांधी चौक से शुभारंभ करेंगे। कार्निवाल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रविवार को मसूरी शहर को रंग-विरंगी लाइट से सजाया गया है। कार्निवाल के तहत आज दोपहर 12 बजे लंढौर के सर्वे मैदान से सांस्कृतिक शोभायात्रा शुरू होगी, जो लंढौर चौक, घंटाघर, अपर मालरोड, शहीद भगत सिंह चौक, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार, शहीद स्थल, गढ़वाल टैरेस होते हुए गांधी चौक पहुंचेंगी।
गांधी चौक पर मुख्यमंत्री धामी कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पैरामोटरिंग उड़ान का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले सुबह आठ बजे से राजपुर से झड़ीपानी, बार्लोंगंज तक ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर दो बजे गांधी चौक में सीआरपीएफ बैंड और दोपहर तीन बजे आइटीबीपी बैंड प्रस्तुति देंगे। गांधी चौक पर पद्मश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल मंगल गीत की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद साढ़े तीन बजे कार्निवाल का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होगा।
वहीं क्रिसमस के दिन देहरादून शहर की मुख्य सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए यातायात पुलिस ने बकायदा प्लान तैयार किया था, लेकिन शाम को व्यवस्था ध्वस्त हो गई। क्रिसमस सेलीब्रेशन को लेकर नागरिकों की भीड़ खरीदारी करने बाजार पहुंची तो कई मार्गों पर जाम लग गया। विशेष रूप से राजपुर रोड पर पैसेफिक माल, जाखन व दिलाराम चौक-सीएम आवास मार्ग पर जाम लग गया। इसके अलावा ईसी रोड से रिस्पना पुल तक पूरा पैक हो गया।
इस कारण यातायात पुलिस को दिलाराम चौक-सीएम आवास मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक करना पड़ा। इसके अलावा राजपुर रोड पर भी कुछ यू टर्न बंद किए गए। रविवार को हाथीबड़कला में खुले माल में आमजन की इतनी भीड़ जमा हो गई है कि माल को ही बंद करवाना पड़ा। यातायात पुलिस को इंटरनेट मीडिया पर आमजन से अपील करनी पड़ी कि वह उक्त मार्गों पर न निकले। बहुत जरूरी हो तो वाहन पूलिंग करके ही बाजार आएं। रात आठ बजे के बाद सड़कें खुल पाईं।
क्रिसमस के बाद नववर्ष आने वाला है, जिसके चलते अन्य राज्यों से पर्यटक मसूरी घूमने के लिए पहुंचने लगे हैं। यातायात पुलिस की ओर से मसूरी जाने के लिए बाइपास की व्यवस्था की हुई है, लेकिन शाम को बड़ी संख्या में वाहन राजपुर रोड की तरफ निकल गए, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो गई।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।