असामाजिक तत्वों के सहयोग से आंदोलन
सरकार विरोध के नाम पर असामाजिक तत्वों के सहयोग से आंदोलन और प्रशासन की उदासीनता

राजीव कुमार झा
लखीसराय ! पिछले एक – दो दिन से सेना में नयी बहाली नीति के विरोध में जो आंदोलन बिहार में चल रहा है उसमें रेल को कल से ही खासकर निशाना बनाया जा रहि है और इसे लेकर सरकार और प्रशासन की उदासीनता समझ में नहीं आ रही है!
लखीसराय में भी आज सुबह से ही आंदोलनकारियों के नाम पर असामाजिक तत्व विक्रमशिला एक्सप्रेस के आगमन और आगजनी के इंतजार में थे और इस दौरान यहां पुलिस बल कहीं भी मौजूद दिखायी नहीं दे रहा था! आंदोलनकारियों ने घंटों ट्रेन को रोके रखा और यात्रियों से ट्रेन को खाली करवाया और फिर सारे डिब्बों को फूंक डाला!
उन्होंने ट्रेन में अपने उपदव का फ़ोटो खींचने का आरोप लगाकर प्लेटफार्म पर कुछ लोगों का मोबाइल भी छीन लिया ! लखीसराय स्टेशन पर आगजनी के बाद यहां पुलिस का पहुंचना कई सवालों को उठाता है और इस तौर तरीके को अपनाकर सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन पर भी सवालिया निशान लगाता है !
लखीसराय में प्रशासन पंगु होता जा रहा है और विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद जनसेवा एक्सप्रेस को भी प्रदर्शनकारियों के नाम पर असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है ! आंदोलनकारियों की पहचान जरूरी है ! रेल से अपना वैरभाव प्रकट करके आंदोलनकारी क्या कहना चाहते हैं!
यह हमारी जीवनरेखा हैं ! नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी सरकार के प्रति जनसमर्थन जगजाहिर है और इस तरह से देश में विपक्षी पार्टियों के द्वारा साजिश को रचना निंदनीय है!
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »राजीव कुमार झाकवि एवं लेखकAddress »इंदुपुर, पोस्ट बड़हिया, जिला लखीसराय (बिहार) | Mob : 6206756085Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|