आयोजन किया जा रहा है ‘खेल महाकुम्भ 2021’ का
चमोली। स्पोर्टस स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग चमोली द्वारा खेल महाकुम्भ 2021 का आयोजन किया जा रहा है आज बालक वर्ग अण्डर 14, 17, 21 की बालीवाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें अभी तक अण्डर 14 में विकासखण्ड दशोली प्रथम, देवाल द्वितीय तथा थराली तृतीय स्थान पर एवं बालक वर्ग अण्डर 17 में दशोली प्रथम, थराली द्वितीय व कर्णप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 21 में की प्रतियोगिताए गतिमान है जिसके परिणाम आने बाकी है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं चयनित प्रतिभाशाली खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून में दिनांक 22 दिसम्बर को प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण, शिक्षा, खेल, पंचायती राज विभाग के समन्वय से किया जा रहा है.
इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शरद सिंह भण्डारी, युवा कल्याण अधिकारी एवं पारद अधिकारी दीपक विष्ट, सुशील कुमार, सन्दीप पंत, सुबोध कुमार, आर्दश पन्त रामानन्द भटट, देवेन्द्र सिंह कठैत, राजवर कुवर, खेल विभाग के कोच एवं व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, चमोली (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)
Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|