बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिया गया ‘मां शारदे सेवा सम्मान’

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिया गया ‘मां शारदे सेवा सम्मान’… उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए संचालक- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, सहयोगी- अवधेश कुमार निषाद मझवार के…
फतेहाबाद (आगरा)। बृजलोक अकादमी (ट्रस्ट) द्वारा संचालित ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय के सौजन्य से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर “मां शारदे सेवा सम्मान” प्रदान किया गया। चेयरमैन (नगर पंचायत- फतेहाबाद) के कार्यालय/ निवास पर श्रीमती आशा देवी चक जी (चेअरमैन – फतेहाबाद) को ‘मां शारदे सेवा सम्मान’ का प्रशस्ति पत्र व उपहार स्वरूप ‘जंगल की इज्जत’ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए संचालक- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, सहयोगी- अवधेश कुमार निषाद मझवार के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही देशभर के विद्वानों को भी ‘मां शारदे सेवा सम्मान’ ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें : हुआ खुलासा तो चौंक पड़े सभी, 7वीं की छात्रा तीन महीने की प्रेग्नेंट
ज्ञात हो, ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय निशुल्क संचालित है। कोई भी सत् साहित्य का लाभ पुस्तकालय से ले सकता है। पुस्तकालय परिवार को देशभर से नियमित सत् साहित्य उपहार स्वरूप प्राप्त होता रहता है।
इसे भी पढ़ें : पाताल में नहीं गया जोशीमठ, अपनी जगह सुरक्षित खड़ा है : सतपाल महाराज
दूर- दराज के विद्वानों को उनका प्रशस्ति पत्र/ सम्मान सामग्री पंजीकृत डाक व कोरियर से भेजी जा रही है। उक्त अवसर पर मौजूद रहे सागर, अरुण असोलिया, रामकुमार वर्मा आदि।
क्या कहते हैं भाजपा सरकार के आंकड़े और सीएम धामी, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।