दूसरे धर्म की लड़की से किया प्यार, लड़के को मिली थूक चाटने की सजा

पहला फैसला, प्रेमी से माफीनामा लिखवाया गया। दूसरा फैसला, प्रेमी को थूक चाटने की सजा सुना दी गयी। तीसरा फैसला, प्रेमी को इस मामले से दूर रहने की चेतावनी दी गयी।
समस्तीपुर। समय बदल गया, लेकिन समाज नहीं बदला। लोग अब भी उन्हीं पुरनी घिसी-पीटी सोचों से घिरे हुये हैं। लगता है कि भगवान श्रीकृष्ण का कहा गया वचन ‘परिवर्तन संसार का नियम है’ अभी पूर्णतः लागू नहीं हुआ है। दूसरी लोगों के दिमाग में जो भूसा भरा हुआ है, वह कभी समाप्त नहीं होने वाला है।
दूसरे धर्म की लड़की से किया प्यार करके थूक चाटने की सजा का मामला बिहार के समस्तीपुर इलाके का है। जहां पंचायत ने प्रेम करने वाले जोड़े के लिए यह तालिबानी सजा मुकर्रर की है। पंचायत के लोगों ने पहले प्रेमी की पिटाई की और उसके बाद उसे थूक चाटने की सजा सुना दी। बता दें कि यह प्यार का मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव दो साल से चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों के बीच नदीकियां भी बढ़ चुकीं थीं और अपना घर बसाने के लिए दोनों ने घर से भागने का प्लान भी बना लिया था। लेकिन इनके प्लान की भनक प्रेमिका के घर वालों को लग गई।
अंततः जिस दिन यह दोनों प्रेमी-पागल भाग रहे थे, उसी दिन गांव के सीमावर्ती इलाके से परिजन और ग्रामीणों ने इनको पकड़ लिया। फलस्वरूप, प्रेमी की जमकर पिटाई की गई और प्रेमी-प्रेमिका दोनों का धर्म अलग होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। पंचायत बुलाई गयी और पंचायत में तीन फैसले किये गये। पहला फैसला, प्रेमी से माफीनामा लिखवाया गया। दूसरा फैसला, प्रेमी को थूक चाटने की सजा सुना दी गयी। तीसरा फैसला, प्रेमी को इस मामले से दूर रहने की चेतावनी दी गयी।
यदि प्रशासन की नजर से देखें तो विभूतिपुर के थानाध्यक्ष का कहना है कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है। अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। समस्तीपुर के एसपी ने कहा कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर कहा गया कि युवक को थूक चटवाया जा रहा है।
हालांकि, इसकी जांच की गयी थी, जांच से पता चला कि ये वीडियो विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर थाने में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसलिए चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो से पहचान करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।