साहित्यकार ही समाज का दर्पण है : सारस्वत
कवि सम्मेलन में कवियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी
(देवभूमि समाचार)
बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उतराखण्ड द्वारा रविवार, 20 मार्च को गूगल मीट पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवि और कवियित्रीयों ने होली पर आधारित बाल कविताएं प्रस्तुत कर जमकर वाह – वाह लूटी और इस कवि सम्मेलन को आन लाइन देख रहे श्रोता व आमंत्रित कवि व कवित्रियां झूम उठे।
कवि सम्मेलन के आरम्भ में साहित्यकार आकाश सारस्वत ने कहा कि साहित्यकार ही समाज का दर्पण है जो समाज को एक नई दशा व दिशा दिखाने का कार्य करता हैं।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डां अशोक कुमार नेगी, श्रीमती आशा भट्ट, देश दीपक नौटियाल, उद्धव भयवाल, उमाशंकर मनमौजी, सुश्री राधा तिवारी, श्रीमती गीता जोशी, गौरव बाजपेयी, श्रीमती संगीता गुप्ता, सुश्री रीता सिंह, बी आर जटवार, श्रीमती नीलम कांता शर्मा, जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर, श्रीमती वेदाशी बाजपेयी, मंगल कुमार जैन, श्रीमती कविता जोशी, बृजमोहन जोशी, ललित तिवारी, डा वर्षा, श्रीमती शशि बाला श्रीवास्तव, सुश्री सोनिया आर्या व शयाम पलट पांडेय ने होली पर आधारित बाल कविताएं प्रस्तुत कर गूगल मीट पर जमकर वाह – वाह लूटी ।
कवियों ने आओं मनाये होली का त्यौहार , पिचकारी संवाद , होली में तुम आना भाई टोली में तुम आना भाई , होली आई होली आई आओं हम सब मजा करें , जंगल में होली , जीवन में होली की सार्थकता , मजा आ गया इस होली में , चूहा – बिल्ली की होली , होली में हम बच्चे , गुझिया पापड , मन भावन होली आई जैसी उत्कृष्ट व बेहतरीन कविताओं की प्रस्तुति देकर वाह – वाह लूटी।
कवि सम्मेलन के दौरान मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उतराखंड, उतर प्रदेश, छतीसगढ, राजस्थान, गुजरात, जालंधर और इंडियाना ( अमेरिका ) के कवि और कवियित्रीयों ने कविता पाठ कर कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिये । कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद द्विवेदी थे तथा अध्यक्षता डां महावीर प्रसाद खाल्टां ने की । मंच का संचालन नीरज पंत ने किया ।
बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उतराखण्ड के सचिव उदय किरौला ने सभी आमंत्रित कवि – कवियित्रीयों के प्रति आभार व्यक्त किया व आशा व्यक्त की कि आन लाइन कार्यक्रम के प्रति श्रोताओं व कवियों का इसी प्रकार उत्साह व स्नेह बना रहेगा।
Nice article
Amit Mathur
Nice article
Nice
Nice article
Nice
Nice
Nice
Great 👍
Nice
Nice