राष्ट्रीय समाचार
कार्तिक पूर्णिमा : नदी स्नान को लेकर उमड़ी भारी भीड़
अर्जुन केशरी
गया बिहार। बिहार में धर्म आस्था पर विश्वास रखने वाले लोग नदी स्नान करने को पहुचें गया के फल्गु नदी। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर धर्म आस्था पर विश्वास करने वाले लोग फल्गु नदी में स्नान कर विष्णु पद मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
गौरतलब है कि कार्तिक माह धर्म आस्था पर विश्वास करने वाले लोग का पावन महीना होता है इस महीने के अंतिम दिन यानि पूर्णिमा के दिन लोग नदी स्नान कर भगवान के दर्शन करते हैं।
बिहार में पवित्र माने जाने वाली नदियां जैसे गया में फल्गु, पटना में गंगा नदी ,कोशी नदी आदि में लोग स्नान कर भगवान का दर्शन कर करते हैं तथा सुख समृद्धि रहने के लिए कामना करते हैं। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु लोग हर वर्ष आते हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|