पत्रकार संघ बाराचट्टी के पत्रकारों ने की बैठक
कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुयी चर्चा, मन की बातें रखें
अशोक शर्मा
गया, बिहार। बाराचट्टी प्रखण्ड के सुलेबट्टा स्थित जानकी होटल में पत्रकार संघ बाराचट्टी की बैठक किया गया। जिसमे बाराचट्टी के तमाम पत्रकार से संबंधित बिंदुओं एवं खबर संकलन के दौरान होने वाली समस्या पर की गई चर्चा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार बिनोद विरोधी ने बताया कि आये दिन पत्रकारों के साथ खबर संकलन के दौरान बदसलूकी एवं उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाता है। जिससे उनके आत्मविश्वास एवं निर्भीक होकर खबर का संकलन करना मुश्किल हो जाता है।
समाज मे कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें निस्पछ खबर से समस्या होती है और इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं इसलिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जनहित से जुड़े समस्या को उठाना होगा। साथ ही सभी पत्रकार के साथ एक समन्वय स्थापित कर काम करना चाहिए।
बैठक में बाराचट्टी के अधिकांश पत्रकार जिसमे वरिष्ठ पत्रकार बिनोद विरोधी , अमित कुमार सिंह , सुजीत कुमार , अशोक शर्मा , शायम सुन्दर पासवान , पप्पू कुमार , गणेश गुप्ता , राहुल नयन एवं संजय कुमार रहे मौजूद। सभी पत्रकार अपने अपने समस्या को बैठक में रखकर समाधान पर किया चर्चा।।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|