नवीनतम तकनीक से बालकों और अभिभावकों को शिक्षित करने की पहल

नवीनतम तकनीक से बालकों और अभिभावकों को शिक्षित करने की पहल… जिला बाल कल्याण समिति ने सीमांत क्षेत्र बरम में बालकों को गुड टच, बैड टच, बालकों के प्रति लैंगिक अपराध पाक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम…
बरम (पिथौरागढ)। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बरम स्थित एक विद्यालय अभिनव प्रयोग कर रहा है। यहां बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने के साथ ही प्रत्येक अभिभावक की काउंसिलिंग भी हो रही है। ग्रामीण परिवेश के बच्चे यहां से सर साल नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल में प्रवेश पा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक विशेष समारोह में आस्था विजन एकेडमी में विभिन्न साहसिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि राजकीय पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य भुवन चंद्र ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को नवीनतम तकनीक से बालकों और उनके अभिभावकों को शिक्षित करने की पहल को अनुकरणीय बताया।
जिला बाल कल्याण समिति ने सीमांत क्षेत्र बरम में बालकों को गुड टच, बैड टच, बालकों के प्रति लैंगिक अपराध पाक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम आदि पर पम्फलेट वितरित किए। समिति सदस्य जगदीश कलौनी और रेखा रानी ने ग्रामीण क्षेत्र में दी जा रही बेहतरीन शिक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए हर संभव सहयोग का वादा किया है।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती ललिता चंद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौली के प्रधानाचार्य दीपक सिंह बिष्ट, ग्रिफ प्रतिनिधि बलवान सिंह, मेतली की ग्राम प्रधान रुकमा देवी, स्कूल प्रधानाचार्य पीएस धामी, ममता बोरा, निर्मला, शिवानी चौहान, गोविंद राम, एनएस बोरा, कविता, हेमा आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन प्रबंधक उमेद सिंह बोरा ने किया।
नवीनतम तकनीक से बालकों और अभिभावकों को शिक्षित करने की पहल pic.twitter.com/9VI2JLaHdN
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) January 27, 2023
जीतने से चूकीं टीना दत्ता : न चला लव एंगल, न रोना-धोना, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment