बैंकों में लंबित आवेदनों की गहनता से की गई समीक्षा

इस समाचार को सुनें...

चमोली। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण एवं समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई, जिसमें जनपद चमोली के सभी खाताधारकों को एक वर्ष के भीतर शत-प्रतिशत डिजिटल लेनदेन हेतु सक्षम बनाने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं को अपने सभी पात्र खाताधारकों को कम से कम एक डिजिटल उत्पाद उपलब्ध कराते हुए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, डेयरी, अस्पतालों, विद्यालयों, विभागों में डिजिटल माध्यम से लेनदेन हेतु सक्षम बनाने के निर्देश दिए है।

कहा कि सभी सक्रिय बचत बैंक खाताधारकों को डेबिट, रूपे कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिग, यूपीआई, एवं यूएसएसडी में से कम से कम एक सुविधा प्रदान करें। चालू खाताधारकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पीओएस, क्यूआर की सुविधा दी जाए। शॉप कीपर, सेवा प्रदाता विभाग को क्यूआर कोड जारी करें। वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन बैंकर्स का सीडी रेश्यों (ऋण जमा अनुपात) मानक से कम है, वो सीडी रेश्यों में सुधार लाना सुनिश्चित करें।

सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार प्रदत्त योजनाओं के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरण करें। विभागों के माध्यम से संचालित ऋण योजनाओं के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करें। जिन किसानों का क्रेडिट कार्ड नही बना है, उनके केसीसी बनाए जाए। इस दौरान पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, पीएम मुद्रा योजना, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होम-स्टे, वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार आदि योजना के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों की गहनता से समीक्षा की गई।

लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने अवगत कराया कि जून,2022 तिमाही में जिले को ऋण जमा अनुपात 29.13 प्रतिशत रहा। जो कि विगत मार्च तिमाही से 0.88 प्रतिशत कम है। जनपद में संचालित 18 बैंकों में से 12 बैंकों का सीडी रेश्यों निर्धारित 40 प्रतिशत के मानक से कम है। जनपद में 18 बैंकों की 96 शाखाएं, 65 एटीएम, 125 बीसी व 227 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वित्तीय सेवाएं संचालित है। जून तिमाही में 16 वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।

राज्य स्तरीय बैकर्स समिति द्वारा जनपद चमोली को एक वर्ष के भीतर शतप्रतिशत डिजिटल रूप में सक्षम बनाने हेतु चयन किया गया है। बैठक में मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी राजेश वाहतिया, लीड बैंक अधिकारी पीएस राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, सीवीओ डा. प्रलयंकर नाथ, सीएओ वीपी मौर्या आदि सहित सभी बैकों के शाखा प्रबंधक एवं रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights