उत्तराखण्ड समाचार

डीएवी में आयोजित हुआ IGNOU का इंडक्शन कार्यक्रम

(देवभूमि समाचार)

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 2705 डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र देहरादून द्वारा नए प्रवेश के शिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का गुरुवार को सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का जूम एप एवं यूट्यूब द्वारा ऑनलाइन प्रसारण किया गया जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इंडक्शन कार्यक्रम को क्षेत्रीय निदेशक डॉ आशा शर्मा ,उपनिदेशक डॉ रंजन कुमार ,सह निदेशक डॉक्टर जगदंबा प्रसाद ने अध्ययन केंद्र 2705 के संबंध में डॉक्टर ओनिमा शर्मा के द्वारा संचालित कार्यक्रम को संबोधित किया।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ आशा शर्मा द्वारा सोशल मीडिया व टेलीग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को समस्त जानकारी प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

उप निदेशक रंजन कुमार द्वारा सेल्फ इंस्ट्रक्शनल मीडियम (SIM)के अध्ययन हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं थ्री लेयर असेसमेंट की प्रक्रिया द्वारा गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्ति में IGNOU ODL प्रोग्राम के अतुलनीय योगदान पर चर्चा कि एवं विद्यार्थियों को क्षेत्रीय केंद्र व अध्ययन केंद्र के टेलीग्राम समूह में अधिक से अधिक जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदंबा प्रसाद द्वारा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इग्नू के विभिन्न कोर्सों के अंतर्गत प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, रीजिस्ट्रेशन एवं अध्ययन हेतु पाठ्य सामग्री की उपलब्धता की जानकारी विस्तृत रूप से बताई गई, साथ ईज्ञानकोश एवं ई-कंटेंट ऐप की सुविधा से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में अध्ययन केंद्र २७०५ की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ओनिमा शर्मा ने कार्यक्रम से जुड़े प्रतिभागियों को अपने अध्ययन से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए क्षेत्रीय निदेशक एवं सह निदेशक को आमंत्रित कर प्रत्यक्ष रुप से समस्याओं के निवारण के लिए भली-भांति अवसर उपलब्ध कराए ।

कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र से संबंधित विभिन्न कोर्सों के काउंसलर की सहभागिता बनी रही ।अंत में अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक डॉ उषा पाठक द्वारा ऑनलाइन आयोजन में उपस्थित सभी शिक्षक एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया ।इस कार्यक्रम में समन्वयक डॉक्टर ओनिमा शर्मा के साथ उप समन्वयक डॉ राखी उपाध्याय ,डॉ नैना श्रीवास्तव ,डॉ उषा पाठक ,डॉ अमित शर्माएवं डॉ विकास चौबे आदि उपस्थित रहे।

News Source : Dr. Onima Sharma, Coordinator (Ignou Study Center 2705)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights