गूंगे रहोगे तो बहरी ही रहेगी सरकार : अरूण नेगी
गूंगे रहोगे तो बहरी ही रहेगी सरकार : अरूण नेगी, अरूण नेगी ने अपनी बेबाक टिप्पणी से समाज को और युवाओं को भी आईना दिखाने का प्रयास किया है। हमारे देश के लिए ये शर्म की बात होगी कि युवा पीढ़ी…
देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में कैडेट्स डिफेंस एकेडमी से एनडीए की शिक्षा ले रहे अरूण नेगी ने आज अनेक प्रश्नों पर अपने विचार रखे। अरूण नेगी जो कि मूल रूप से जौनसार बावर के निवासी हैं और देहरादून में कैडेट्स डिफेंस एकेडमी से एनडीए की शिक्षा ले रहे हैं।
अरूण नेगी ने अपनी बेबाक टिप्पणी से समाज को और युवाओं को भी आईना दिखाने का प्रयास किया है। हमारे देश के लिए ये शर्म की बात होगी कि युवा पीढ़ी, जो कि देश का भविष्य है, वो अपनी आवाज न उठा पायें और अपनी जुबान पर ताला लगाकर बैठ जायें। क्योंकि अगर गूंगे बनकर रहोगे तो सरकार हमेशा बहरी ही रहेगी।
नीचे जायें और देखें एनडीए छात्र अरूण नेगी का वीडियो…
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।