अच्छा व्यवहार, व्यक्तित्व में निखार

सुनील कुमार माथुर
जीवन में अगर व्यक्तित्व में निखार लाना हो तो
सबसे अच्छा व्यवहार करों
वाद – विवाद से बचें
नए दोस्त बनाएं
समय निकाल कर
थोडा समय अपने परिवारजनों को दें
प्रेम प्रसंग से दूर रहें
कम समय में कार्य को पूरा करें और
कामयाबी को हासिल करें
असहाय लोगों की मदद करें
दूसरों के झगडों में न पडें
थोडा समय धर्म कार्य में दे
अच्छा व्यवहार ही
आपके व्यक्तित्व में निखार लाता हैं
आत्म सम्मान में वृध्दि करता है
अपने काम में ध्यान दे
दूसरों की निंदा करने से बचें
वाणी पर नियंत्रण रखें
अपना स्वभाव नरम रखें
समय – समय पर
बुजुर्गों को समय दें
अच्छा व्यवहार ही
आपके व्यक्तित्व में निखार लाता हैं
बुजुर्गों की सेवा करें
पौधारोपण व समाज सेवा करें
गलत संगत से दूर रहें
काम के चक्कर में
अपनी सेहत से खिलवाड न करें
सदा सकारात्मक सोच रखिए
आप अपने आपका सम्मान करें
अपने व्यक्तित्व को पहचानें और
उसमें निखार लायें
अपने जीवन को व्यर्थ में न गंवाये
जीवन हैं बडा अनमोल
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Right
Right
Very true
Right
Correct article
True article 🙂
Nice
True