
सिमरा गाँव से पहली दफा एक लेखक की ख़ुद की पुस्तक होगी प्रकाशित, पहली दफा ऐसा होगा जब इस गाँव से एक रचनाकार की अपनी पुस्तक पबलिश होगी। संदीप का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है।
मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा गाँव निवासी नवोदित रचनाकार कुमार संदीप की पहली पुस्तक “ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम दिल्ली के बुक पब्लिशर प्रखर गूँज द्वारा जल्द ही पाठकों के बीच उपलब्ध होगी।
पहली दफा ऐसा होगा जब इस गाँव से एक रचनाकार की अपनी पुस्तक पबलिश होगी। संदीप का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है। बुक प्रकाशित होने के सपने को साकार होता देख संदीप अत्यंत हर्षित हैं।
“ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम” हम संदीप की पहली प्रकाशित पुस्तक होगी। इस पुस्तक में देश विदेश के वरिष्ठ लेखकों की पाठकीय प्रतिक्रिया भी सम्मिलित रहेगी। साथ ही कुमार संदीप ने इस पुस्तक में संदीप ने अपने 450 प्रेणात्मक विचारों को संकलित किया है।
Government Advertisement...
संदीप का कहना है कि मेरी यह पुस्तक पाठकों के मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों के अनगिनत दीपक प्रज्ज्वलित करने में सफल सिद्ध होगी। उनका कहना है कि अपने इस छोटे से ही सही सपने को पूरा होता देखना मेरे लिए परम् सौभाग्य की बात है। संदीप के चाहने वाले भी संदीप की पुस्तक को प्रकाशित होने की बेसब्री से प्रतीक्षा में हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।








