
ऋषिकेश| बुधवार रात को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब चारधाम यात्रा पूरी कर बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में आग लग गई। बस में सवार 42 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। समय रहते यातायात पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया।
🔥 घटना का विवरण
- समय: रात 8:05 बजे
- स्थान: भद्रकाली से ढालवाला की ओर मोड़
- बस संख्या: UK07PA 7650
- बस संचालक: निजी परिवहन कंपनी
जैसे ही बस भद्रकाली से ढालवाला की ओर मुड़ी, सामने से बाएं टायर के ऊपर इंजन से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस मुनिकीरेती के जवानों ने तुरंत बस चालक को सतर्क किया।
🚨 ऐसे बची सभी यात्रियों की जान
- पुलिस ने चालक को समय पर आगाह किया
- चालक ने बस को हर्बल गार्डन के पास रोका
- 42 यात्रियों को तत्काल बस से उतारा गया
- बस में मौजूद अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया
- मौके पर भद्रकाली चौकी पुलिस भी पहुंची
- यात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप भेजा गया
🗣️ पुलिस का बयान
“बस के इंजन में आग लगी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई।”
– उमादत सेमवाल, यातायात निरीक्षक, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपदा की घड़ी में तत्परता और सूझबूझ से बड़ी जनहानि को रोका जा सकता है। पुलिस कर्मियों की सजगता और त्वरित कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है।