एसएसबी के नाम पर अपराधियों एवं नक्सलियो में खौफ
सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी गया के द्वारा पीएलएफआई वांछित नक्सली जीतू यादव उर्फ जितेंद्र को किया गया गिरफ्तार

अशोक शर्मा
गया बिहार। बाराचट्टी प्रखंड के बीबीपेसरा स्थित ई- समवाय सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी की टीम ने पोकलेन मशीन को जलाने के मामले में शामिल हार्डकोर नक्सली जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर श्री रामवीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा की टीम एवं बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के दौरान बांछित नक्सली जीतू यादव उर्फ जितेंद्र को शनिवार रात्रि मे बाराचट्टी एरिया से गिरफ्तार किया गया।
नक्सली जीतू यादव पर सन् 2016 में पुलिस थाना परैया जिला गया में कांड संख्या 70 /2016 दिनांक 30 /05/2016 को पोकलैंड मशीन जलाने व लेबी मांगने का केस दर्ज है जीतू यादव का पकड़ा जाना सुरक्षा बल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैl