सेवानिवृति पर माथुर को भावभीनी विदाई

सुनील कुमार माथुर
महिला एवं बालविकास विभाग के संस्थापन अधिकारी सन्तोष कुमार माथुर को सेवानिवृत पर जयपुर में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी । माथुर ने 39 वर्षों तक निरंतर जोधपुर , पाली, बाड़मेर व अंतिम सेवाकाल में मंत्रालयिक सेवा के सर्वोच्च पद “संस्थापन अधिकारी’ (राजपात्रित अधिकारी ) के पद पर निदेशालय -जयपुर मे निरंतर एवं निर्बाध , ईमानदारी ,कर्तव्यनिष्ठापूर्वक कार्यालय समय की पाबंदी के साथ सेवाएं देकर कर्मचारियों व अधिकारियों के समक्ष अपनी अनूठी मिसाल कायम की ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेंर से जोधपुर शहर में तत्कालीन नया कार्यालय “बालविकास परियोजना ” स्थापित होने के साथ ही कनिष्ठ लिपिक पद पर प्रथम नियुक्ति पदस्थापन आदेश जारी होने पर संतोष कुमार माथुर ने 9 मई 1983 को कार्यग्रहण किया था। तब से सभी प्रकार की पदोन्नतियों का लाभ लेते हुए उच्च पद संस्थापन अधिकारी पद पर सेवा करने का अवसर मिला I
स्वेछिक सेवानिवृति समारोह के दौरान विभाग के निदेशक रामावतार मीणा ( आई ए एस ) , उपनिदेशक (प्रशासन) श्रीमती आभा बेनीवाल , अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रंजीता गौतम सहित अनेक अधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित था । सम्मान समारोह में अधिकारियों ने सन्तोषकुमार माथुर द्वारा दी गई सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की । विभागीय समन्वय समिति द्वारा भी स्वागत कर अभिननंदन पत्र प्रदान किया गया I
स्वागत् समारोह में वक्ताओं ने कहा कि माथुर द्वारा राज्य सरकार के मंत्रालयिक संवर्ग के सर्वोच्च पद “संस्थापन अधिकारी’ जैसे राजपत्रित अधिकारी पद तक पहुँच कर जो मिसाल कायम की हैं वह सदैव स्मरणीय रहेगी ।
मूलतः जोधपुर और र्पाश्चमी राजस्थान के सन्तोषकुमार माथुर पहले व्यक्ति है – जो इस विभाग में सर्वोच्च पद पर पहुँच कर सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त किया ।सेवा में विशेषकर कईं प्रकार की समस्याएं एवं बहुत ही गंभीर मामलौं को हल कराने में तथा अपने कर्मचारियों के हित में काम करते रहने में इनकी भूमिका सदैव विश्वसनीय व प्रशंसनीय रही I अंत में सन्तोष कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया
सेवानिवृति पर संतोष कुमार माथुर को बधाई देते हुए साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने कहा कि संतोष कुमार माथुर ने अपने सेव काल के दौरान जिस मिलनसरिता व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।
सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी महेश चन्द्र माथुर ने इस अवसर पर अपने उद् बोधन में कहा कि माथुर ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जो सेवाएं दी वे स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Good
Very nice
Good
Nice
Nice