Devbhoomi Samachar

Hindi News Portal

बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों FIR दर्ज, कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन, पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

गया, बिहार। डोभी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के आरोप में डोभी जेई सर्वेश कुमार ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया। इस मामले में जेई सर्वेश कुमार ने शुक्रवार को बताया। डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के उपेंद्र यादव पिता लेखा यादव के यहां ₹18601 का जुर्माना लगाया गया।

कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन साव के यहां ₹26497 एवं पिंटू कुमार साव पिता भरत साव के यहां 14398 रुपए एवं स्थानीय बाजार डोभी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक शंभू सिंह पिता रामनरेश सिंह के यहां ₹ 20814 का बिजली चोरी का जुर्माना लगाया।

इस मामले में डोभी जेई ने बताया विद्युत अधिनियम 2003 की धारा एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कहा है। इस छापेमारी अभियान में मानव बल के रूप में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों FIR दर्ज, कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन, पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

How can I help you?
Verified by MonsterInsights