***
उत्तराखण्ड समाचार

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव

डॉ नवीन भट्ट ने जिलाधिकारी के समक्ष रखा चम्पावत परिसर का ब्लू प्रिंट

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव, नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट शीघ्र ही परिसर का निरीक्षण करेंगे। कुलपति के मार्गदर्शन में चंपावत परिसर को आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाने के प्रयास किये जा रहे है।

देहरादून। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने जिलाधिकारी नवनीत पांडेय से मुलाकात कर परिसर की 99.8 नाली को सीमांकन करवाने की मांग की। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने जिला प्रशिक्षण संस्थान की शेष भूमि को परिसर के नाम हस्तांतरित करने की मांग की। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि चम्पावत परिसर को एक मॉडल परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जिसमे 7 करोड़ 18 लाख की लागत से छात्रा छात्रावास व आई टी लैब का निर्माण हो रहा है। डॉ नवीन भट्ट ने उससे पूर्व सुरक्षा कारणों से सीमांकन की आवश्यकता पर बल देते हुए जिलाधिकारी से त्वरित सीमांकन करने व भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशिक्षण संस्थान की भूमि को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को हस्तांतरित करवाने की मांग की।

ज़रूरतमंदों के चेहरों पर छात्रों ने बिखेरी मुस्कान

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी एवम तहसीलदार को शीघ्र सीमांकन करने हेतु निर्देशित किया व भविष्य में भूमि की आवश्यकता अनुसार भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी नवनीत पांडेय से लगभग एक घण्टे तक चली वार्ता में जिलाधिकारी द्वारा परिसर को देश के सर्वोच्च संस्थानों में शुमार करवाने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट शीघ्र ही परिसर का निरीक्षण करेंगे। कुलपति के मार्गदर्शन में चंपावत परिसर को आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाने के प्रयास किये जा रहे है। चम्पावत परिसर को प्रोफेशनल कैंपस के रूप में विकसत किया जाएगा।

जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद युवक ने की आत्महत्या

परिसर में 2 डी-3डी मल्टीमीडिया, एनिमेशन, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, बीबीए, जीआईएस, इंट्रीग्रेटेड बीएड जैसे दर्जनों पाठ्यक्रम संचालित होंगे। जो देश का प्रतिष्ठित व सर्वोत्तम संस्थान बनेगा, जिसमे देश-विदेश के विद्यार्थी अध्धयन करने आएंगे। जिसके लिए कुलपति द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान डॉ केके पंत, हर्षित रॉय, हेमन्त खनका, अमन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव, नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट शीघ्र ही परिसर का निरीक्षण करेंगे। कुलपति के मार्गदर्शन में चंपावत परिसर को आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाने के प्रयास किये जा रहे है।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights