
देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी और उमस के चलते बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को राज्य में बिजली की खपत 6.1 करोड़ यूनिट के पार पहुंच गई। बढ़ती मांग को देखते हुए काशीपुर स्थित 321 मेगावाट गैस आधारित प्लांट को चालू कर दिया गया है। इस प्लांट के लिए पहले से खरीदी गई गैस का उपयोग अब किया जा रहा है।
बिजली की भरपाई के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) हर दिन करीब 40 लाख यूनिट बिजली बाजार से खरीद रहा है। वहीं, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) की 21 परियोजनाओं से उत्पादन दो करोड़ यूनिट तक पहुंच चुका है। बारिश और ग्लेशियरों के पिघलने से आगे उत्पादन बढ़ने की संभावना है।
UPCL ने दावा किया है कि फिलहाल राज्य में बिजली आपूर्ति सामान्य है और कहीं भी घोषित कटौती नहीं की गई है।