साहित्य लहर
गर्भ में बेटी की पुकार
सुनील कुमार
गर्भ में बेटी करे पुकार
मेरी मैया मुझे न मार।
दिल में मेरे है अरमान
मैं भी देखूं जग-संसार
पाऊं मैं सब का प्यार
मेरी मैया मुझे न मार।
पाकर तुम्हारा स्नेह-दुलार
भरूंगी मैं ऊंची उड़ान
छू कर मैं अनंत आकाश
सपने सभी करूंगी साकार
सुन ले तू मेरी मनुहार
मेरी मैया मुझे न मार।
ऊंचा करूंगी कुल का नाम
पूरा करूंगी सबका अरमान
जीने का दो तुम अधिकार
मेरी मैया मुझे न मार।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|