उत्तराखंड में मतांतरण : नवाब ने महिला को शहर-शहर ले जाकर किया दुष्कर्म
उत्तराखंड में मतांतरण : नवाब ने महिला को शहर-शहर ले जाकर किया दुष्कर्म… बागपत पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था तथा अन्य तीनों आरोपित फरार हो गए थे। पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि देहरादून पुलिस ने जीरो क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कर बागपत ट्रांसफर किया है। जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।
देहरादून। देहरादून की महिला को बहलाकर अपने साथ दिल्ली व बागपत लाने के बाद एक मुस्लिम युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। एक लाख रुपये की नगदी समेत लाखों के जेवर हड़पे। देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बागपत ट्रांसफर किया। देहरादून के राजपुरा थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब एक साल पहले नवाब खान निवासी ग्राम जौहड़ी (बागपत) से मुलाकात हुई थी।
जो देहरादून में जैकेट के होल सेल का कार्य करता था। आरोप है कि उस पर नवाब खान दिल्ली चलने के लिए दबाव बनाता था, वह हर बार मना कर देती थी। इस दौरान नवाब ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। दिल्ली साथ चलने से मना करने पर आरोपित उसके दोनों बच्चों को अगवा करने की धमकी देता था। गत 20 जुलाई की सुबह नवाब उसको दिल्ली लेकर आया था। वह अपने घर से एक लाख रुपये नगद, सोने का 10 तोले का कंगन, एक चेन, एक अंगूठी साथ लेकर आई थी। नवाब उसको बागपत में अपनी बहन मुनाज व मोमीना के घर लेकर पहुंचा था, जहां पर नवाब का भाई रोजू भी मौजूद था।
आरोपितों ने उसको कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर दिया था। उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी व बैग से 60 हजार रुपये निकाल लिए थे। आरोपितों ने उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। नवाब ने उसके साथ बागपत में भी दुष्कर्म किया। स्वजन से संपर्क करने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट कर धमकी देते थे। उसने किसी तरह मोबाइल खोला तो स्वजन को उसकी लोकेशन मिल गई थी और 23 जुलाई को उसको बागपत से लेकर चले गए थे।
बागपत पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था तथा अन्य तीनों आरोपित फरार हो गए थे। पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि देहरादून पुलिस ने जीरो क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कर बागपत ट्रांसफर किया है। जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।
राज्य में 3900 क्लस्टर में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा