अवैध देसी विदेशी शराब पर चली बुलडोजर
संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग वनागर के निकट गोखुला नदी के तट पर जिला में अवैध जप्त किए गए शराब को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में विनष्ट किया गया उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिला के रेल थाने ,पुलिस थाना, और उत्पाद विभाग सहित अन्य कांडों के द्वारा जप्त किए गए देसी विदेशी शराब एवं फुल महुआ और स्प्रिट भी नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी तक समाचार संकलन तक तकरीबन 12000 लीटर से ऊपर शराब की नष्ट हो चुकी है। जो यह सिलसिला देर शाम तक चलेगी जिसमें और भी शराब नष्ट होने के बाद इसकी मात्रा बढ़ सकती है उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार की जा रही शराब विनष्टीकरण इस दौरान मौके पर उपस्थित उत्पाद निरीक्षक गया अरविन्द कुमार, देवमणि प्रसाद, चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद निरीक्षक दिपक कुमार सिंह, रविंद्र आजाद, नागो लकड़ा आदि मौजूद थे।