9695 लीटर देशी एवं विदेशी शराब पर चला बुलडोजर
अशोक शर्मा
गया, बिहार। जिला अधिकारी के आदेशा अनुसार उत्पाद विभाग, पुलिस थाना, रेल थाना के द्वारा जप्त किए गए अवैध देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया।
इस मौके पर नियुक्त मजिस्ट्रेट जीपीआर अतरी,बाराचट्टी प्रखंड अंचलाधिकारी छोटू लाल पासवान उत्पाद विभाग निरीक्षक अरविंद प्रसाद ,देशमणी प्रसाद, जनार्दन कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार सिंह चेकपोस्ट निरीक्षक उत्पाद उपस्थित रहे कुल देसी शराब 4144 लीटर विदेशी शराब 55 51 लीटर कुल 9695 लीटर देशी एवं विदेशी शराब पर चली बोल्डोजर।
यह जानकारी मद्य निषेध विभाग सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने मीडियाकर्मी को दिया उन्होंने कहा कि जप्त शराब रेल थाना पुलिस थाना एवं उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त किए गए अवैध शराब पर गया जिला अधिकारी के आदेशानुसार विनष्ट किया गया और लगातार उत्पाद विभाग शराब माफियाओं को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|