20 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ चार पहिया वाहन को किया जप्त, तस्कर फरार
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराचट्टी पुल के पास भारी मात्रा में शराब बरामद कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने टोयोटा इनोवा वाहन जिसका रंग उजला और रजिस्ट्रेशन संख्या JH05R 5640 है साथ साथ कई कंपनी के अवैध 20 पेटी झारखंड निर्मित शराब बरामद किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि पुलिस को ऐसी गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड से किसी लक्जरी वाहन में शराब की एक बड़ी खेप लेकर कारोबारी झारखंड के रास्ते बाराचट्टी मुख्य मार्ग से गुजरने वाले हैं।सूचना को आधार तत्काल बाराचट्टी पुल पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई।जैसे ही इनोवा वाहन पुल के समीप पहुंची कि सामने पुलिस देख सड़क पर गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस संबंधित वाहन को जब्त कर थाने ले आई। तलाशी के क्रम में उसके अंदर से 20 पेटी झारखंड निर्मित अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब किसका है और कैसे यहां तक पहुंचा पुलिस इसकी गंभीरता के साथ जांच कर रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद भी लोग चोरी छुपे इस कारोबार को संचालित करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।