मौसी ने 12 साल के भांजे को तीन दिन तक पीटा, मौत

सूरत। मौसी को हमारे समाज में मां का दूसरा दर्जा दिया जाता है. लेकिन गुजरात के सूरत से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगी. यहां मौसी ने बहन के बेटे को तीन दिन तक इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मौसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तारी कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत शहर में वरियाली बाजार इलाके में रहने वाली रेशमा बीवी उर्फ पिंकी का साल 2006 में पश्चिम बंगाल के रहने वाले हाफिज उल इस्लाम के साथ निकाह हुआ था. दोनों को तीन बेटे हुए. लेकिन कुछ समय हाफिज की मौत हो गई. फिर तीन महीने पहले ही रेशमा ने मोहम्मद जुबेर शेख नामक शख्स के साथ दूसरा निकाह किया.
रेशमा सबसे छोटे बेटे को अपने साथ लेकर जुबेर के घर रहने लगी. लेकिन उसने दो बेटों 14 वर्षीय रियाजुल और 12 वर्षीय सिराजुल को अपनी 45 वर्षीय विधवा बहन शहजादी सलीम शाह के पास रहने के लिए छोड़ दिया. शहजादी सलीम शाह सूरत के अठवा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खंडेरावपुरा हलीम बाबा के मकान में रहती है.
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A
साभार: आज तक