
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। गया जिला के थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत के ग्राम बीजा में धान रोप रही जय प्रकाश नगर पोखरा पर के दो महिला ठनका गिरने से एक महिला कि मौत हो गई।
ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में ऑटो से पी एच सी डोभी लाया गया, जिसे डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। मृत महिला कि पहचान सिमा देवी उम्र 49 वर्ष, पति गोरा मांझी के रूप में किया गया है।
वहीं दूसरी महिला कि पहचान सबिता देवी पिता बंधन के रूप में किया गया है।घायल महिला कि इलाज डोभी पीएचसी में चल रहा है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
|  | From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) | 
|---|
 
     
 
                       
                       
                       
                       
                      







