बाइक में 7 सवारियां, पुलिस ने रोककर कहा ‘‘वैरी गुड’’
एसएचओ ने बाइक सवार को फटकार लगाई और तंज कसते हुए कहा, ‘‘वैरी गुड’’। फिर जब बाइक सवार से बाइक के कागज दिखाने को कहा…
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस और बाईक में अब कोई भेद नहीं रह गया है। क्योंकि जब परिवार के 7 लोग एक ही बाइक पर सवार हो जायें तो बड़ी गाड़ी में बैठने का क्या फायदा?
एसएचओ के अनुसार, सरमथुरा में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। वाहन चालक को समेत कुल 7 लोग बाईक में सवार थे। जब उससे पूछा गया कि यह क्या मामला है तो बाइक सवार ने मुस्कुरा कर कहा, हम एक ही परिवार के हैं।
एसएचओ ने बाइक सवार को फटकार लगाई और तंज कसते हुए कहा, ‘‘वैरी गुड’’। फिर जब बाइक सवार से बाइक के कागज दिखाने को कहा तो उसके पास गाड़ी के कागज भी मौजूद नहीं थे।
एसएचओ गुस्से में भी था और मन ही मन गुदगुदा भी रहा था। क्योंकि बाइक में 7 लोग सवार थे और न वाहन के कागज मौजूद थे और न ही वाहन चालक के पास हेलमेट था। एसएचओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही कैसे कर सकते हो तुम? एसएचओ ने फिर तुरंत बाइक का चालान किया और वाहन को सीज कर दिया।
बाइक में 7 सवारियां, पुलिस ने रोककर कहा ‘‘वैरी गुड’’ pic.twitter.com/frdA20CJtE
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) October 29, 2022