संयुक्त कार्यवाही में अफीम और लकड़ी बरामद
SSB बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
संयुक्त कार्यवाही में अफीम और लकड़ी बरामद, जब इस स्थान की बारीकी से सर्च किया गया तो बगल में पत्थर के दरार से 950 ग्राम अफीम बरामद हुआ।बरामद हुआ लकड़ीऔर अफीम को एस एस बी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग तथा बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से बाराचट्टी थाना और फॉरेस्ट डिपो बाराचट्टी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। #संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। 29वी वाहिनी एस एस बी के कमाडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली की सिंघपुर जंगल में भारी मात्रा में जंगल में पेड़ की कटौती हो रही है तथा मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है।
तत्पश्चात सिंघपुर (बाराचट्टी) जंगल में एसएसबी कैंप बीबीपेसरा ,फॉरेस्ट विभाग बाराचट्टी और बाराचट्टी पुलिस के द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन कराया गया , सर्च ऑपरेशन के दौरान सिंघपुर (बाराचट्टी) जंगल में सर्च के दौरान जंगल के बीच में एक आरा मशीन संपूर्ण सेट,डीजल इंजन के साथ तथा आरा मशीन के आस पास भारी मात्रा में जंगल से काटा हुआ लकड़ी नजर आया।
जब इस स्थान की बारीकी से सर्च किया गया तो बगल में पत्थर के दरार से 950 ग्राम अफीम बरामद हुआ।बरामद हुआ लकड़ीऔर अफीम को एस एस बी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग तथा बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से बाराचट्टी थाना और फॉरेस्ट डिपो बाराचट्टी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
योग अभियान : 12000 शिविरों के माध्यम से 12 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा