राजधानी देहरादून के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, पुलिस…
राजधानी देहरादून के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, पुलिस लाईन में हुआ विशेष कार्यक्रम… मंदिरों में राधा-कृष्ण की मूर्तियों को आकर्षक परिधान और श्रृंगार से सजाया गया। पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और जन्मोत्सव कार्यक्रम को विशेष बताया। #अंकित तिवारी
देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देहरादून के विभिन्न मंदिरों में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। पंचायती मंदिर आराधन व धर्मपुर, कृष्ण मंदिर रेस्ट कैंप सहित मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रेसकोर्स में आयोजित किए गए।
मंदिरों को रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों और गुब्बारों से सजाया गया, जिससे उनका रूप और भी मनमोहक हो गया। कृष्ण और राधा के वेश में सजाए गए नन्हें बच्चों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। राधा-कृष्ण की सुंदर झांकियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंदिरों में राधा-कृष्ण की मूर्तियों को आकर्षक परिधान और श्रृंगार से सजाया गया। पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और जन्मोत्सव कार्यक्रम को विशेष बताया।
इस प्रकार, देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खुशी और श्रद्धा का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला।
देहरादून पुलिस आरक्षी धर्मेंद्र का गीत ‘तेज रफ्तार’: सड़क सुरक्षा के प्रति…