कर्णप्रयाग कालेज में ‘स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट’ पर एक…
कर्णप्रयाग कालेज में ‘स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी… महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने इस संगोष्ठी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे छात्रों को भविष्य में बेहतर करिअर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने संगोष्ठी की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। #अंकित तिवारी
कर्णप्रयाग। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में करिअर काउंसलिंग सैल के तत्वावधान में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, जिलांसु के सहयोग से “स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को उनके करिअर और व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक कौशलों से परिचित कराना था।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कैलाश चंद्र मंजखोला ने प्रभावी संचार और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर विस्तृत विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आज की व्यावसायिक दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्रभावी संचार कौशल और मजबूत व्यक्तित्व भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्रों को अपने व्यक्तित्व को निखारने और करिअर में उन्नति के लिए आवश्यक कदम उठाने के सुझाव दिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने इस संगोष्ठी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे छात्रों को भविष्य में बेहतर करिअर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने संगोष्ठी की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने किया। संगोष्ठी में करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ. कविता पाठक, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. मृगांक मलासी, डॉ. चंद्रमोहन जन्स्वाण, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. शालिनी सैनी, डॉ. दिशा शर्मा, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. नेतराम और डॉ. हिना नौटियाल समेत कई प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक से रक्तदान तक: एम्स ऋषिकेश डॉक्टरों का अनोखा विरोध
इस संगोष्ठी ने छात्रों को अपने करिअर की दिशा और व्यक्तित्व विकास के महत्व को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।