डोभी में भव्य कलश यात्रा में हजारों महिला एवं पुरुष हुए शामिल

अर्जून केशरी
गया, बिहार। गया जिला के डोभी में एक बार फिर हुआ भक्तिमय। दिनांक 06/11/2022 को डोभी में श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकाला गया भव्य कलश यात्रा l यह कलश यात्रा डोभी डाकबंगला स्थित कथा स्थल से शुरू होकर डोभी मोड़ से हाइवे होते हुए निलंजना नदी पहुंच कर कलश में जल भरकर लोग श्री राधे राधे,हर हर महादेव इत्यादि नारों से आसमान को लोगों गुंजायमान कर दियाl
पूरा डोभी भक्तिमय हो गया l श्री मदभागवत पुराण कथा वाचक के रुप में श्रद्धेय श्री अनुराग कृष्ण जी महाराज (पगड़ी वाले बाबा) जो वृंदावन धाम से आए हुए हैं ,उनके मुखारविंद से होगा l कथावाचन का कार्यक्रम 6नवंबर से 12नवंबर तक होगा ,एवम 13नवंबर को पूर्णाहुति होगी एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा l
इस श्री मदभागवत पुराण कथा के आयोजन कर्ता जिलापरिषद श्री कामेश्वर सिंह यादव एवम पूर्व मुखिया श्री मथुरा यादव ने बताया कि कथा स्थल पर सुरक्षा पर विशेष नजर रखा जायेगा l किसी को किसी प्रकार कि कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जायेगा l इसके लिए भोलेंटियर को विषेश सतर्क किया गया हैl
डोभी में भव्य कलश यात्रा में हजारों महिला एवं पुरुष हुए शामिल…#DevbhoomiNationalNews #KalashYatra #DobhiNews #GayaNews #BiharNews pic.twitter.com/Q7ldR7glAx
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 6, 2022
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप लोजपा के महासचीव डाक्टर मुकेश कुमार यादव उर्फ कृष्णा यादव हैंl यह विराट कार्यक्रम कि देखरेख इंद्रदेव कुमार यादव, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, संजीत कुमार यादव, विक्की कुमार , जगन यादव, संजय यादव इत्यादि लोग करेंगे l
#DevbhoomiNationalNews #KalashYatra #DobhiNews #GayaNews #BiharNews pic.twitter.com/HQHGzvji2g
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 6, 2022