कार्टून के माध्यम से निकाला पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता
कार्टून वीडियो के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करते शिक्षक नवनीत शुक्ल
कार्टून के माध्यम से निकाला पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों के मध्य प्रसारित इस वीडियो के माध्यम से लोग एकजुट हो रहे हैं तथा देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज…
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के हसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में कार्यरत नवाचारी शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल कार्टून वीडियो के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।
शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल ने पुरानी पेंशन की माँग के समर्थन में कई कार्टून वीडियो बनाएं जिसमें शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों की एकजुटता के साथ-साथ पुरानी एवं नयी पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है तथा पुरानी पेंशन के दीर्घकालिक लाभों को देखते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील की है।
शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों के मध्य प्रसारित इस वीडियो के माध्यम से लोग एकजुट हो रहे हैं तथा देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो… ⇓
यहां देखें वीडियो… ⇓
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।