_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

उत्तराखण्ड समाचार

धीरेंद्र शास्त्री विवाद पर धार्मिक बिरादरी एकमत नहीं

धीरेंद्र शास्त्री विवाद पर धार्मिक बिरादरी एकमत नहीं, मैं धीरेंद्र शास्त्री को सलाह दूंगा कि वे किसी को भी सनातन धर्म साबित करने से बचें। उसे मीडिया के माध्यम से खुद को प्रचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

हरिद्वार। अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उपदेशक धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए आरोपों के विवाद पर हरिद्वार में धार्मिक बिरादरी अलग-अलग राय रखती है। जबकि कुछ का कहना है कि वह जो कर रहे हैं वह न तो अनसुना है और न ही असामान्य, कुछ का कहना है कि उन्हें इस तरह के प्रचार कार्यों से दूर रहना चाहिए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने बताया कि बचपन में एक व्यक्ति अपने गांव आया था और पहली ही मुलाकात में अपने सभी रिश्तेदारों का नाम बता दिया था. उन्होंने कहा, ‘यह समझ में नहीं आता कि यह विज्ञान है या चमत्कार लेकिन यह तय है कि आप इस तरह की जानकारी से किसी व्यक्ति का भविष्य नहीं बता सकते।’

बाबा हठयोगी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जो कर रहे हैं वह कोई चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान से संबंधित है। महामंडलेश्वर महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि भारत में अनेक साधु-संत मौजूद हैं। “ऐसा नहीं है कि भारत में संतों के पास सिद्धियों (अलौकिक शक्तियों) की कमी है और उनमें से कई ने ऐसी शक्तियों का उपयोग करके लोगों की मदद भी की है।

कुछ ऋषि अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं तो कई उसका प्रचार नहीं करते। इन दिनों बागेश्वर धाम का मुद्दा सुर्खियों में है, कुछ तत्व मौके का फायदा उठाकर धर्म के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

काली सेना और शांभवी पीठाधीश्वर के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि भारत में कई महान संत हुए हैं लेकिन उन्होंने ऐसा “चमत्कार” नहीं किया। “मैं धीरेंद्र शास्त्री को सलाह दूंगा कि वे किसी को भी सनातन धर्म साबित करने से बचें। उसे मीडिया के माध्यम से खुद को प्रचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस तरह के प्रचार से सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

पतंजलि योगपीठ : ऑनलाइन मीटिंग में चल गई अश्लील फिल्म, हंगामा


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

धीरेंद्र शास्त्री विवाद पर धार्मिक बिरादरी एकमत नहीं, मैं धीरेंद्र शास्त्री को सलाह दूंगा कि वे किसी को भी सनातन धर्म साबित करने से बचें। उसे मीडिया के माध्यम से खुद को प्रचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जो कपड़े न पहने वो मुझे अच्छी लगती हैं : बाबा रामदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights