अपराधराष्ट्रीय समाचार

आरोपी बोला- छात्र ने जिसका नाम लिया वो था दुश्मन, इसलिए उतारा मौत के घाट

कर्नलगंज एसीपी अकमल खां ने बताया कि हत्या के बाद एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ई-रिक्शा जाता नजर आया। रिक्शे पर बैठे युवकों के कपड़ों में कुछ धब्बे भी नजर आए, जो संभवता खून मानकार उन्हें ट्रेस किया गया। 

कानपुर। कानपुर के नवाबंज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र प्रदीप की हत्या त्वरित आवेश में की गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि प्रदीप ने सूरज को थप्पड़ मारने के बाद रौब गांठने के लिए इलाके के एक दबंग का नाम लिया। इसके बाद तीनों आपा खो बैठे और प्रदीप की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया कि प्रदीप ने जब गालीगलौज की तो वह रिक्शा मोड़कर उसके पास पहुंचा और गाली देने का कारण पूछा। सवाल करते ही प्रदीप ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और साथ ही इलाके एक दबंग का नाम बताकर रौब गांठने की कोशिश की।

जिसका नाम प्रदीप ने बताया वह हत्यारोपी सूरज के साथ मौजूद उसके साथी ललित का कट्टर दुश्मन है। ललित ने जैसे ही उसका नाम सुना, तो तेज आवाज में प्रदीप को गाली देते हुए लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों उसे घसीटते हुए मुख्य सड़क से नीचे उतार ले गए और पीटते वक्त अपने मददगार को बुलाने के लिए कहते रहे। इसी शोर-शराबे को सुनकर फार्म हाउस के गार्ड रामानंद भी भागकर फार्म हाउस के पीछे वाले गेट की तरफ पहुंचे, तो वहां छात्र का खून से लथपथ शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह वाद-विवाद और छात्र द्वारा हत्यारोपियों के दुश्मन का नाम लेने के कारण की गई। पुलिस को अब तक तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला। प्रदीप लल्लनपुरवा में किराये के कमरे में रहकर एसएससी की काकादेव में कोचिंग कर रहा था। परिजनों ने बताया कि प्रदीप ने पहले पुलिस दरोगा की परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन चयन नहीं हो सका था। इससे प्रदीप निराश था। पिता शिवपाल ने उसे समझाकर अफसर बन अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया था। परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई में तेज था। हाईस्कूल में 87 और इंटर में 85 फीसदी अंक हासिल किए थे।

वह छोटे भाई शिवम का मार्गदर्शन भी करता था। प्रदीप की मौत की खबर से उसके गांव में रहने वाले लोग भी सन्न रह गए। छात्र की मौत से मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कर्नलगंज एसीपी अकमल खां ने बताया कि हत्या के बाद एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ई-रिक्शा जाता नजर आया। रिक्शे पर बैठे युवकों के कपड़ों में कुछ धब्बे भी नजर आए, जो संभवता खून मानकार उन्हें ट्रेस किया गया। सूरज दिवाकर अपने मोहल्ले में नशे की हालत में घूमता पकड़ गया। उससे पूछताछ हुई, तो साथियों के नाम और पूरी वारदात कबूल कर ली। तीनों ने खून से सने अपने कपड़े उतार कर रिक्शे में छिपा दिए थे, जिन्हें ठिकाने लगाने से पहले ही बरामद किया गया। तीनों के हाथों का बेंजाडीन टेस्ट करवाया गया, तो उनके हाथों में भी खून मिला।

एक माह में हुईं हत्याओं से दहला शहर

  • नौ दिसंबर को मूलगंज क्षेत्र के हटिया बाजार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
  • दो दिसंबर को भाजपा नेता मुकेश नारंग की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई।
  • 26 नवंबर को बिल्हौर में नाबालिग युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई।
  • 15 नवंबर को काकादेव में हॉस्टल की वार्डन की हत्या हुई।
  • एक नवंबर को छात्र की हत्या उसकी पूर्व ट्यूशन टीचर ने प्रेमी संग मिलकर की।

👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights