तहसील दिवस : शिकायतों का यथासंभव मौके पर निराकरण

तहसील दिवस : शिकायतों का यथासंभव मौके पर निराकरण, उन्होंने संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से भी निर्धारित समय में उपस्थित होने की अपील की है।
रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से आगामी मंगलवार (19 सितंबर) को जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तहसील जखोली के अंतर्गत तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
उत्तराखंड में छिपे रत्न : रीति-रिवाजों और संस्कृति को उजागर करें
उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 19 सितंबर (मंगलवार) को जिलाधिकारी की अध्यक्षता की खंड विकास सभागार जखोली में प्रातः 11 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से भी निर्धारित समय में उपस्थित होने की अपील की है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।