गुरु पूर्णिमा पर्व पर देशभर के विद्वान सम्मानित

इस समाचार को सुनें...

आर्यन वर्मा

आगरा। बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी के सौजन्य से पावन पर्व “गुरु पूर्णिमा” के अवसर पर साहित्य, कला, शिक्षा- शोध, पत्रकारिता, संस्कृति संरक्षण से जुड़े प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्मानित किया गया ।

सम्मानित महानुभाव हैं

1- षैजु के (केरल), 2- श्रीमती आशा सिंह (उत्तर प्रदेश), 3- वेद प्रकाश दिवाकर (छत्तीसगढ़), 4- अकलेश कुमार नवलाकर (छत्तीसगढ़), 5- श्रीमती डॉ. मंजुलता कश्यप (छत्तीसगढ़), 6- डॉ. मान सिंह (उत्तर प्रदेश), 7- अशोक अश्रु विद्यासागर (उत्तर प्रदेश), 8- डॉ. निर्भय सिंह (उत्तर प्रदेश), 9- डॉ. सचिन कुमार (उत्तर प्रदेश), 10- कैलाश बाजपेई (उत्तर प्रदेश), 11- डॉ. मुकेश चन्द (राजस्थान), 12- डॉ. प्रभा गुप्ता (छत्तीसगढ़), 13- तहुरा नाज (नई दिल्ली)
14- डॉ. नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट (हरियाणा), 15- डॉ. सुलक्षणा अहलावत (हरियाणा), 16- विकास शर्मा (हरियाणा), 17- डॉ. राजेश शर्मा (राजस्थान), 18- डॉ. गोविंद सोनी (राजस्थान), 19- डॉ. सत्यनारायण (राजस्थान), 20- डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन् (चेन्नई -तमिल नाडु ), 21- श्रीमती कांति अंचल (छत्तीसगढ़), 22- डॉ. मनीषा दुबे (मध्य प्रदेश), 23- डॉ. आशीष कुमार साव (प. बंगाल

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त महानुभावों को दो सौ रुपए की कीमत का सत् साहित्य उपहार स्वरुप प्रदान किया गया । वहीं सभी सम्मानित महानुभावों को सम्मान पत्र, संस्था सदस्यता परिचय पत्र व मेडल आदि सामग्री प्रदान की गई ।

संस्था अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा प्रविष्ठियां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आमंत्रित की गई थीं । जैसी जिसको सुविधा थी, उसी प्रकार प्रविष्ठियां भेजी और संस्था ने सहर्ष स्वीकार कीं ।

ग्रामीण व अति पिछड़े क्षेत्र से संचालित संस्था पिछले दस साल से साहित्य, कला, संस्कृति की सेवा में अनवरत कार्य कर रही है । संस्था द्वारा कई सहयोगी संकलनों का प्रकाशन भी किया गया है ।

भूमि पुत्र संकलन प्रकाशन की प्रक्रिया में है व ममता की मूरत नामक संकलन के प्रकाशन की आगामी योजना है, जिस पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar