आर.के.पुरम में सड़क और सीवर कार्य पर निवासियों ने दिए सुझाव
आर.के.पुरम में सड़क और सीवर कार्य पर निवासियों ने दिए सुझाव… बैठक में कॉलोनीवासियों के लिखित सुझाव भी लिए गए, जिनमें यह सुनिश्चित करने की मांग की गई कि कार्य में अनावश्यक विलंब न हो, सड़क की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो, और कार्य में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। #अंकित तिवारी
डोईवाला। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के तत्वावधान में आर.के.पुरम आवासीय कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के कार्य को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार ने जानकारी दी कि जोगीवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य मार्च 2026 तक पूरा करना है।
उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान निवासियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन आपसी सहयोग और तालमेल से इसे बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है। बैठक में कॉलोनीवासियों के लिखित सुझाव भी लिए गए, जिनमें यह सुनिश्चित करने की मांग की गई कि कार्य में अनावश्यक विलंब न हो, सड़क की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो, और कार्य में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
बैठक का संचालन डॉ. के.एल. तलवाड़ ने किया और आश्वासन दिया कि आर.के.पुरम कॉलोनी इस कार्य में पूरा सहयोग करेगी। बैठक में सहायक अभियंता तनवीर सिंह, संरक्षक के.एस. ऐर, समाजसेवी वीरेंद्र वालिया, एम.सी. लोहनी, डॉ. डी.डी. मैठाणी, डी.पी. जोशी,इंजीनियर राम कुमार, सुरेंद्र चौहान, एल.एस.चौहान, केशव पांडे,डा. कमलेश भारती,कमला चौहान, सुष्मिता जोशी,नीलम तलवाड़,रजनी अरोड़ा,रश्मि पांडे,अर्चना लोहनी,लक्ष्मी मैठाणी,देवेश्वरी, वैष्णवी व साम्भवी आदि मौजूद रहे।
इस जागरूकता बैठक ने कॉलोनीवासियों और अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।
फेफड़ों के कैंसर से बचाव में सामूहिक प्रयास की जरूरत : डॉ अमित सहरावत