मुंह में राम बगल में छुरी

सुनील कुमार माथुर
इस नश्वर संसार में भांति-भांति के लोग रहते है और हर इंसान की सोच अलग अलग होती है । कोई सेवाभावी होता है तो कोई स्वार्थी होता है । सेवाभावी व्यक्ति से समाज को कोई भय नही है लेकिन स्वार्थी लोग समाज के लिए घातक सिद्ध होते है जिनसे हमें हमेंशा सावधान रहना चाहिए।
कोई व्यक्ति इतना चतुर व चालाक होता हैं कि हम उसकी चालाकी को आसानी से समझ नहीं पाते है और जब हम उसकी चालाकी को समझ पाते है तब तक काफी देर हो गई होती है और हम उसकी बातों में आकर तब तक अपना काफी समय बर्बाद कर चुके होते है । लेकिन जैसे ही हकीकत का पता चलता है तभी सावधान हो जायें चूंकि ये आस्तीन के सांप बडे ही खतरनाक होते है।
किसी महापुरुष ने बहुत अच्छी बात कही हैं कि हर इंसान के दौहरे चेहरे होते है । व्यक्ति एक चेहरे की ही बात बताता है और दूसरे चेहरे की बात छिपा लेता है इसलिए जीवन में जब भी किसी से दोस्ती करें तो काफी सोच समझ कर कीजिए अन्यथा ये आस्तीन के सांप हमें कभी भी नुकसान पहुंचा सकते है।
जब हम एक मिट्टी का मटका भी ठोक बजाकर लेते है तो मित्रता में जल्दबाजी क्यों । मित्र तो सच्चा मित्र होना चाहिए न कि स्वार्थी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice
Vary nice
Nice article
Nice article
Nice