सरकारी सुविधा से वंचित है गरीब परिवार : माले
गरीब महादलित परिवार की जर्जर स्थिति की जाँच
चन्दन कुमार
गया। भाकपा माले की जाँच टीम ग्राम कुशा, पंचायत कुशा बीजा, प्रखण्ड डोभी, जिला गया में महादलित की परिवार जाँच की गयी।जगल मांझी, पिता-जानकी मांझी के आँठ बेटे हैं और कुल परिवार मिलाकर 25 सदस्य हैं। लेकिन मात्र दो बखोरनुमा घर में जानवरों की तरह रह रहे हैं। राशन-किराशन सहित तमाम सरकारी सुविधाओ से वंचित हैं।
जबकि नीतीश सरकार कहते थकती नही है कि एक भी गरीब आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। सरकार के दावा का पोल खोलती इस परिवार का दुख-दर्द है। माले नेता सह प्रखण्ड सचिव रामलखन प्रसाद ने कहा की सरकार, स्थानीय प्रशाशन, बीडीओ और सीओ से स्थल निरिक्षण कर इन गरीब-महादलित परिवार को आवास एवं तमाम तरह के सरकारी सुविधाये मुहैया कराये।
नही तो माले गरीबो के हक अधिकार के लिए व्यापक एवं उग्र आन्दोलन करेगी, जिसका जिम्मेवार स्थानिय प्रशाशन होगी। जाँच दल में संजय मंडल और रामलखन प्रसाद शामिल रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|