साहित्य लहर
जल बडा अनमोल है
सुनील कुमार माथुर
जल बडा अनमोल है, जल हैं तो कल है चूंकि
जल बिना सब सून है
हमारे बडे बुजुर्ग कहा करते थे कि
जल और मिट्टी की कोई कीमत नहीं होती लेकिन
हम उनकी बातों को समझ नहीं पायें
आज जल भी बिक रहा हैं और माटी भी चूंकि
आज का इंसान मुफ्त की और
सस्ती चीजों की कद्र करना भूल गया हैं
जिस तरह से यह मानव जीवन अनमोल है
ठीक उसी तरह से जल बडा ही अनमोल है
इसकी एक – एक बूंद की रक्षा कीजिए
कहीं ऐसा न हो कि जल दुर्लभ हो जायें और
जल के अभाव में हमारे प्राण ही निकल जायें
Nice
Very nice and true
Nice
True
True
Very nice
Vary nice
Very nice
True
Very true
Very true
Nice
True
Awesome
True