सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में “खुशियों की सवारी”

पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड पाबौ भवन धनराशि लागत 299.98 लाख का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान मा. मंत्री जी के साथ ही जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य व ब्लाक प्रमुख पाबौ डॉ. रजनी रावत ने भी विधिवत पूजा अर्चना कर विकासखंड कार्यालय भवन बनाये जाने हेतु नींव रखी। मा. मंत्री जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में एक खुशियों की सवारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।

मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि विकासखण्ड कार्यालय बनने से आम जनमानस को काफी सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि भव्य रूप में कार्यालय भवन में बनाना सुनिश्चित करें। कहा कि ब्लॉक सभागार को बड़ा बनाये, जिससे बैठक में आने वाले लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके। कहा कि पाबौ के स्थानीय लोगों की 40 साल की मांग को देखते हुए विकासखण्ड पाबौ भवन का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया कि एक वर्ष के भीतर भवन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि निर्माणधीन ब्लॉक भवन में लगभग 300 लोगों को बैठने हेतु अत्याधुनिक ऑडोटोरियम बनाया जाएगा। कहा कि भवन निर्माण से क्षेत्र की जनता तथा ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व स्थानीय प्रधान, जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मा. मंत्री डॉ. रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन का निरीक्षण कर प्रतिदिन हो रहे अल्ट्रा साउंड की जानकारी सम्बन्धित डॉक्टर से ली। उन्होंने सम्बन्धित डॉक्टरों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आ रहे मरीजों का उपचार सही रुप से करना सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने पाबौ अस्पताल में पहली सर्जिकल डिलीवरी कराये जाने पर सम्बन्धित डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

कहा कि अल्ट्रा साउंड मशीन के स्थापित होने से इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर 2021 तक सभी को पहली वैक्सीन डोज लगाई जाएगी तथा दिसम्बर 2021 तक समस्त लोगों को शतप्रतिशत वैक्सीन लगाई जाएगी। तत्पश्चात मा. मंत्री डॉ. रावत ने विडोलस्यूं के 13 गांव हेतु पसीणा व मरोड़ा में जिओ मोबाइल टावरों का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा टावर लगने से क्षेत्र की जनता को मोबाइल टावर में आ रही दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय युवा ऑनलाइन के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, खंड विकास अधिकारी पाबौ जयकृत सिंह बिष्ट, एसीएमओ रमेश कुमार, एसीएमओ डॉ. रमेश कुमार, डॉ. श्वेता , डॉ. पीके जैन, डॉ. नेहा, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी, मंडल अध्यक्ष पाबौ वीरेंद्र रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights