आपके विचारउत्तराखण्ड समाचार
खूब पसंद करते लोग सतीश का लाइव कार्यक्रम
भुवन बिष्ट
रानीखेत। छुट्टी का दिन हो और मधुर गीत संगीत के साथ समय व्यतीत हो तो इसका कुछ अलग ही आनंद है। विकास खण्ड ताड़ीखेत के चौकुनी गाँव निवासी लोकगायक सतीश मसीह हर छुट्टी के दिन लाइव शो के माध्यम से आपकी फरमाइस कार्यक्रम से खूब वाहवाही लूट रहे हैं।
लोगों को लोकगायक सतीश मसीह का फेसबुक लाइव शो कार्यक्रम आपकी फरमाइस भी खूब पसंद आ रहा है। इस कार्यक्रम में वह हिन्दी कुमाउनी गीतों से संगीत प्रेमीयों का खूब मनोरंजन करते हैं। आपकी फरमाइस में कमेंट में अपनी अपनी पसंद के गीतों को लोग भेजते हैं और सतीश उन्हें अपने मधुर आवाज और संगीत में सुनाते हैं।
उनके एस एम म्यूजिक चैनल पर भी अनेक गीत प्रसारित हो चुके हैं जिन्हें लोगो द्वारा खूब सराहा गया है। लोकगायक सतीश मसीह के लाइव कार्यक्रम को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »भुवन बिष्टलेखक एवं कविAddress »रानीखेत (उत्तराखंड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|